Badaun News: 25 हजार का कुख्यात इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बदायूं जिले के थाना कुंवर गांव क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रूपये का कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग एक बजे पुलिस टीम कुंवर गांव थाना क्षेत्र के ग्राम बादल से गांव बनेई जाने वाले मार्ग पर जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजरा।
पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल लेकर खेत में चला गया और पीछा कर रही पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
एसएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने पास जाकर देखा तो आरोपी घायल अवस्था में पड़ा था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हसन वी बताया। वह उझानी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले दूदे गांव का रहने वाला है। उसका रिकॉर्ड जांच करने पर पता चला कि उस पर 25000 रूपये का इनाम घोषित है ।
सिंह ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो कारतूस और तीन कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैंl उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बदायूं, बरेली के साथ-साथ पंजाब के चंडीगढ़ में भी चोरी के 10 मुकदमे दर्ज हैंl फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा हैl
Also Read: Bulandshahr News: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, दो लोगों के बहने की आशंका, NDRF टीम…