लखनऊ में भारी बारिश से बुरा हाल, यूनिवर्सिटी के पास 10 फीट नीचे धंसी सड़क
Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ में बीती रात बारिश के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास मुख्य मार्ग की सड़क धंस गई। इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि सड़क की सतह पर पानी के रिसाव से यह धंसी है। बरसात की पानी के रिसाव की वजह से 10 फीट से ज्यादा गहरी सड़क धस गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग करा दी है। वाहनों को दूसरी तरफ से निकालने की व्यवस्था की गई है। जलकल विभाग को सीवर मरम्मत कार्य के लिए सूचना दी गई है।
PWD अधिकारियों ने बताया कि सीवर मरम्मत कार्य होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस घटना से नगर निगम और लेसा की लापरवाही उजागर हुई है। इससे पहले भी विकास नगर में सड़क धस चुकी है।
अधिकारियों की मानें तो शहर में कई जगहों पर सड़कें धंस रही हैं। नगर निगम की सीवरलाइन के रिसाव के कारण जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और मौके पर बैरिकेडिंग कराई है।
Also Read : अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत