Baby John: क्या वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ तोड़ पाएगी ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड? जानें फिल्म की कहानी और खास बातें !
Baby John: साल 2024 का अंत बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रहा। बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी पाई। ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’, और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों ने शानदार कमाई की। अब इस दौड़ में वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन‘ भी शामिल होने जा रही है, जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और निर्देशन को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है ‘जवान’ के निर्देशक एटली ने, और डायरेक्शन की कमान साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर कलीस ने संभाली है। ‘बेबी जॉन’ की कहानी तमिल सुपरस्टार थालापति विजय की 2016 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ से ली गई है।
क्या है ‘बेबी जॉन’ की कहानी?
फिल्म ‘बेबी जॉन’ की कहानी एक पुलिस अधिकारी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को माफिया और लोकल अपराधियों से बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड की उभरती स्टार वामिका गब्बी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘थेरी’ का हिंदी वर्जन पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
साल की धमाकेदार तिमाही
साल 2024 की अंतिम तिमाही भारतीय सिनेमा के लिए काफी सफल रही। ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’, और ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। अब ‘बेबी जॉन’ इस साल का आखिरी बड़ा दांव है।
Also Read: Bigg Boss 18: चुम दरांग ने बिग बॉस 18 में दिखाया अपना दम, रजत दलाल की ताकत को किया चित !