PAK vs NZ: बाबर-शाहीन का फ्लॉप शो जारी, पाकिस्तानी सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने लहराया परचम

PAK vs NZ Final Tri Series 2025: न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है.
दरअसल, कीवी टीम ने यह मैच 28 गेंद शेष रहते जीत लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह जीत न्यूजीलैंड टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है. डेरिल मिचेल और टॉम लाथम, दोनों ने अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड को फाइनल जीतने में मदद की.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में कोई मैच हारे बिना ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
दरअसल, कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए 242 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले यह शर्मनाक बात है कि दबाव भरे मैच में पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया.
कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा सलमान आगा ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम की लाज बचाई. रिजवान और सलमान ने क्रमशः 46 और 45 रनों की पारी खेली. जबकि तय्यब ताहिर ने भी 38 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान को 242 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
न्यूजीलैंड ने जीता फाइनल मैच
243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही. विल यंग केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने टीम की लाज बचाते हुए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
विलियमसन 34 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं उनके थोड़ी देर बाद ही कॉनवे भी 48 के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि, डेरिल मिचेल टीम के स्टार साबित हुए, जिन्होंने मिडिल ओवरों में 57 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले जाने का काम किया.
टॉम लाथम की पारी चाहे 56 के स्कोर पर समाप्त हो गई. लेकिन उन्होंने टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. मैच में डेरिल मिचेल और टॉम लाथम की 87 रनों की साझेदारी ने न्यूजीलैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पाकिस्तान टीम की बात करें, तो बाबर आजम एक बार फिर फेल रहे. जो 29 रन बनाकर आउट हो गए. वहींम शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में धार नहीं दिखी, जिन्होंने 9 ओवर में 45 रन देकर केवल एक विकेट लिया.
Also Read: WPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, 2 बैटर्स ने गुजरात टाइटंस के मुंह से छीन ली जीत