Baba Siddiqui Murder : यूपी पुलिस कर सकती है लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ! छानबीन जारी
Baba Siddiqui Murder : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके आवास पर एंबुलेंस से लाया गया है। मरीन लाइंस कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा। एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं।
वहीँ सूत्रों के मुताबिक इस शूटआउट में शामिल तीन शूटरों में से दो शूटर बहराइच जिले के हैं। पुलिस के अनुसार इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सोशल मीडिया पर लारेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। वहीँ सूत्रों की मानें तो अगर डॉन लॉरेंस बिश्नोई का यूपी के शूटर्स के साथ कोई लिंक स्थापित होता है और मुंबई पुलिस कोई ठोस जानकारी मुहैया कराएगी तो यूपी पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई को यूपी लाकर इंट्रोगेट कर सकती है।
देश का सबसे बड़ा आपराधिक गिरोह चला रहा लारेंस बिश्नोई
लारेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में है और इस वक्त उसका गिरोह देश का सबसे बड़ा अपराधिक गैंग चला रहा है। एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक उसके गैंग में 700 एक्टिव शूटर्स हैं और भारत समेत 6 देशों में वो गैंग ऑपरेट कर रहा है। सूत्रों के अनुसार गुजरात की साबरमती जेल में बंद इस माफिया डॉन ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर कब्जा कर लिया है जो दाऊद इब्राहिम के बाद से खाली चल रहा था।
Also Read: लखनऊ नगर निगम: जांच के नाम पर करोड़ों के घोटालों को दबाने की साजिश