Baba Siddiqui Murder: तीन लोगों के खाते में भेजे गए 50-50 हजार, एसटीएफ ने डाला बहराइच में डेरा

Baba Siddiqui Murder: मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने मुंबई से लेकर यूपी तक हलचल बढ़ा दी है। इस मामले में बहराइच से अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। जबकि एक को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है।

तो वहीं पुलिस जांच में पैसों के ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले मुंबई से बहराइच के गंडारा गांव के तीन लोगों के बैंक खातों में 50-50 हजार रुपये भेजे गए। जिन लोगों को यह पैसा मिला वे सभी फरार हैं। मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा धर्मराज और गौतम के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में अन्य कई बिंदु पर जांच कर रही है। बताया गया है कि यहां पर करीब छह लोगों से स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है। तो वहीं ये भी चर्चा है कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी धर्मराज के भाई और पिता के साथ हत्यारोपी शिवा गौतम के पिता बाल किशुन को भी अपने साथ मुंबई लेकर चली गई है। जबकि यूपी एसटीएफ अभी भी बहराइच में डेरा डाले हुए है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कैसरगंज आई थी। कई युवकों से पूछताछ की।

तीनों आरोपियों के ठिकाने का चला पता

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के तीनों आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया है। तीनों आरोपी मुंबई के कुर्ला के पटेल चाल में रहते थे। पुलिस ने उस घर से आरोपियों के कई सामान बरामद किए। इस परिसर से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जिसका नंबर MH 17 AP 2972 बताया गया है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज व शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा के 12 से अधिक दोस्तों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि, कई ऐसे युवक हैं जो अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। मुंबई पुलिस का मकसद है कि इनसे पूछताछ कर धर्मराज व शिवा की कार्य शैली की जुटाई जा सके। वहीं, कई युवक शक के दायरे में हैं। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

Also Read: Omar Abdullah oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला ने ली CM पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी सीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.