Baba Siddiqui Murder: आरोपी शिवा की मां बोली-कमाने गया था, दीपावली पर आने का किया वादा
Baba Siddiqui Murder: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके आवास पर एंबुलेंस से लाया गया है। मरीन लाइंस कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन शूटरों में से दो यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि घटना में शामिल धर्मराज कश्यप और शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम दोनों कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। वहीं बेटे का नाम सामने आने के बाद से परिजन बदहवास हैं।
गंडारा गांव निवासी शिवा (19) की मां सुमन ने बताया बेटा होली के चार दिन बाद पुणे जाकर कमाने की बात कह कर निकला था। पांच अक्टूबर को गांव के हरीश नामक युवक के मोबाइल से शिवा से बात हुई थी। उसने दिवाली पर घर आने की बात बताई थी। पिता बालकृष्ण को पुलिस पूछताछ के लिए थाने पर लेकर गई है। परिजनों के अनुसार कभी दिहाड़ी, टेंट और कबाड़ अलग-अलग तरीके के काम कर मजदूरी कर रोजगार करता है।
ये भी पढ़ें –Baba Siddiqui Murder : बहराइच के रहने वाले हैं दो शूटर, नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड