बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने दंत मंजन विवाद पर जारी किया नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk : बाबा रामदेव की कंपनी का एक दंत मंजन विवादों में आ गया है। आरोप है कि इस मंजन में नॉनवेज मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि इसे वेज प्रोडक्ट बताकर बेचा जा रहा है। इस मामले को लेकर एक वकील ने बाबा रामदेव और अन्य के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कोर्ट ने याचिका पर बाबा रामदेव और अन्य को नोटिस जारी किया।

Fish extract in Patanjali vegetarian product Court notice to Ramdev baba

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा किया गया है। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने याचिक स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, पतंजलि, बाबा रामदेव , आचार्य बालकृष्ण और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में कहा गया है कि बाजार में दिव्य दंत मंजन को शाकाहारी उत्पाद बताकर बेचा जा रहा है, जबकि उसमें मछली के तत्व शामिल हैं। यह याचिका एडवोकेट यतिन शर्मा की ओर से लगाई गई है।

अलावा कोर्ट ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि इन प्रोडक्ट को दिव्य फार्मेसी बनाती है। बाबा रामदेव ने खुद किया स्वीकारयाचिकाकर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा और परिवार लंबे समय से इस मंजन को इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सोचकर की यह प्रोडक्ट पूरी तरह शाकाहारी है।

 

Also Read: पहले ही दिन मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में युवती के साथ बदसलूकी, BJP कार्यकर्ता पर लगा आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.