Azamgarh News: महात्मा गांधी की याद में मौन श्रद्धांजलि, अहिंसा को बढ़ावा देने का संकल्प

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस (30 जनवरी) के अवसर पर आजमगढ़ नागरिक समाज द्वारा रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने गांधीजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शांति और अहिंसा का संकल्प लिया।

सभा के दौरान महाकुंभ में हुए हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में साहित्यकार, कवि, पत्रकार, अधिवक्ता, युवा, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।

गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा

सभा में वक्ताओं ने वर्तमान भारत में बढ़ती हिंसा और नफरत पर चिंता व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी के विचारों को इन चुनौतियों का सबसे मजबूत समाधान बताया। उन्होंने सत्याग्रह की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में किसान आंदोलन ने अहिंसक संघर्ष की मिसाल पेश की, जहां सैकड़ों किसानों ने अपने हक की लड़ाई में शहादत दी।

वक्ताओं ने कहा कि भारत की पहचान महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों से होती है। हमें संकल्प लेना होगा कि हिंसा और नफरत की राजनीति को देश में कोई स्थान न मिले। प्रेम, अहिंसा और बंधुत्व के मार्ग पर चलकर ही हम एक मजबूत और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना कर सकते हैं।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

संकल्प सभा में साहित्यकार सत्यम प्रजापति, एनएपीएम से राज शेखर, किसान नेता राजीव यादव, शायर आदित्य आज़मी, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, कवि राजनाथ यादव, कांग्रेस नेता मंतराज यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार दत्ता, नज़म शमीम, श्याम सुंदर मौर्या, आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश यादव, सामाजिक न्याय आंदोलन से राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, शहजाद कमर, अमरजीत यादव, आफताब आलम, प्रदीप यादव, आर्यन प्रजापति, अजमल खान, नीरज यादव, तफसीर आलम और सूफियान खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने और समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

Also Read: महाकुंभ में फिर लगी आग, दर्जनों टेंट जलकर हुए खाक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.