Azamgarh News : जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, भतीजों पर लगा आरोप, जाँच में जुटी पुलिस
Azangarh Crime News : आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह बुजुर्ग की हत्या की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि हत्या का आरोप मृतक के भतीजों पर लगा है। वहीं, कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत से पहले हत्या
फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में निवासी बुजुर्ग राजेंद्र यादव (65) पुत्र दलसिंगार यादव सोमवार की रात घर में सो रहे थे। मंगलवार की सुबह राजेन्द्र का शव चारपाई पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। बुजुर्ग की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की जमीन को लेकर मंगलवार को एक पंचायत रखी गयी थी। जहां पंचायत के पहले ही बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।
कैसे हुई हत्या
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गयी है, जबकि पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की हत्या धारदार हथियार से हत्या हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। जहां इस जमीन विवाद को लेकर आज पंचायत होने वाली थी, लेकिन पंचायत होने के पहले ही मृतक राजेन्द्र की हत्या कर दी गयी। मृतक के पास कोई संतान नहीं है। वह अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहते थे।
ज़मीन की लालच में हत्या
मृतक के भतीजे अखिलेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया कि रात में उनके चाचा राजेंद्र यादव का अपने भाई सुरेंद्र यादव (68) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुरेंद्र के 3 बेटे हैं। जिसमें वह अखिलेश यादव, कमलेश यादव और योगेश यादव हैं। उन्होंने बताया कि उनके चाचा को उनके ही भाइयों कमलेश यादव और योगेश यादव ने जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। जहां गोली उनके सिर में लगी है। सुबह उन्होंने अपने चाचा का शव चारपाई पर रक्तरंजिश अवस्था में देखा। जहां वह मृत पड़े हुए थे।
जाँच में जुटी पुलिस
कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि एक बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी धारदार हथियार से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also : Lucknow: केजीएमयू की डॉक्टर से 85 लाख रुपये की ठगी, तरीका हैरान कर देने वाला