Azamgarh: भगवान शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 नाबालिग समेत 8 अरेस्ट
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के रोडवेज पर स्थित हनुमान शिव मंदिर में स्थित शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 नाबालिग समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: आजमगढ़ ((Azamgarh) जिले के मुबारकपुर के रोडवेज पर स्थित हनुमान शिव मंदिर में स्थित शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 नाबालिग समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि सभी आरोपी कैटरिंग में काम करते थे और दरबान बनने के लिए इस्तेमाल होने वाले भाले को नचाते समय शिव प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई थी।
बताते चलें कि रविवार की देर रात रोडवेज पर स्थित शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सोमवार को इसको लेकर स्थानीयों ने सड़क जाम कर दोषियों के ऊपर पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आठों आरोपियों के नाम
- अनिशुरहमान
- मो0 इशहाक
- अहमद जेया
- कासिम
- विशाल
- अबु तलहा
- दो नाबालिग
आजमगढ़ पुलिस (Azamgarh Police) ने सभी आरोपियों को टडिया मोड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। एसपी सिटी ने बताया कि सभी कैंटरिंग में काम करते है। देर रात भोजन बनाकर वापस लौट रहे थे। लौटते समय यह दरबान बनने के लिए इस्तेमाल किये गए भाले को नचाते आ रहे थे कि इसी दौरान प्रतिमा पर भाले का राड लग गया जिससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले इनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
Also Read: बलिया : शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार