Ayodhya: बम की सूचना से मचा हड़कंप, नाबालिग ने 112 डायल कर कहा- रामजन्मभूमि थाने और राम मंदिर में बम है
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच राम जन्मभूमि थाने में सूचना मिली कि राम मंदिर जन्मभूमि परिसर में बम है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मंदिर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
दरअसल शनिवार रात शाहजहांपुर के रहने वाले नाबालिग बच्चे ने मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान 112 डायल कर दिया। फोन उठने पर उसने मजाक में पहले कहा कि रामजन्मभूमि थाने में बम है और फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद दोबारा फोन करने पर कहा कि राम मंदिर में भी बम है।
तो वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी। जांच में मोबाइल नंबर यूपी के शाहजहांपुर के गांव पिपरा जप्ती लीलावती का निकला। कंट्रोल रूम से तत्काल शाहजहांपुर और अयोध्या पुलिस को सूचना दी गई। शाहजहांपुर पुलिस लीलावती के घर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि लीलावती का नाती मोबाइल में गेम खेल रहा था। बच्चे ने बताया कि खेलने के दौरान ही अचानक इमरजेंसी कॉल 112 नंबर पर लग गई। उसने मजाक में बम की बात कही थी।
एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे बम की सूचना पर एटीएस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल राममंदिर में मोर्चा संभाल लिया था। डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड समेत अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से पूरे परिसर को खंगाला गया। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बच्चे ने वीडियो गेम खेलने के दौरान मजाक में सूचना दी थी। उसे चेतावनी दी गई है।
Also Read : Mayawati: जन्मदिन पर मायावती ने ‘गठबंधन’ पर किया ये बड़ा ऐलान