Ayodhya Ramlala Darshan: सीएम मोहन यादव की कैबिनेट आज अयोध्या में करेगी रामलला के दर्शन
Ayodhya Ramlala Darshan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। सीएम मोहन यादव अपने मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:55 पर सीएम मोहन यादव अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे और शाम को ही भोपाल वापस लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल के अयोध्या जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खराब कालखंड के बाद आज भगवान श्री राम का अद्भुत मंदिर मां सरयू नदी के तट पर जगमगा रहा है। भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान और बाबा विश्वनाथ के पवित्रधाम से आनंद में सराबोर होकर लौटा हूं।
सीएम ने कहा भगवान श्री राम का 22 जनवरी को गृह प्रवेश हुआ, ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। फरवरी के महीने में अत्यंत भीड़ और व्यस्तता होने के कारण हमने 4 मार्च की तारीख सुनिश्चित की थी, इसलिए हम सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद यहां से रवाना होंगे। उन्होंने कहा अगर सरयू नदी के पास जमीन मिलेगी तो राज्य सरकार अयोध्या में विक्रमादित्य घाट का निर्माण कराएगी।