Ayodhya Ram Navami: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य की किरणें

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। रविवार सुबह से ही राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। आज दोपहर ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलाल के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू नदी के जल की बारिश भी करवाई गई।

सूर्य तिलक और आरती के बाद दर्शन मिले तो भक्त राम भक्ति में पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए। सूर्य तिलक के बाद रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक होने के बाद विशेष आरती की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।

तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं भी कराई गई। लोगों को गर्मी से बचने के लिए बैठने की जगह और शरबत वितरित किया गया। इस दौरान रामनगरी में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान भी किया।

फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने रामनवमी पर उन्होंने रामलला के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने खुद को रामलला का बड़ा भक्त बताया।

Also Read: यूपी में सुर्खियां बटोर रहा नौकरशाही की दो सुप्रीम ताकतों का आपसी द्वंद्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.