Ayodhya Ram Mandir: बदल गई रामलला के पुजारियों की वेशभूषा, नया ड्रेस कोड हुआ लागू

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या के राममंदिर में अब पुजारी पीतांबरी धारण कर नित्य पूजा-अर्चना करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है, जो 25 दिसंबर से प्रभावी है। इस ड्रेस कोड के तहत पुजारी पीली चौबंदी, सफेद धोती और सिर पर पीली पगड़ी पहनेंगे। ट्रस्ट ने सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस उपलब्ध करवाई है।

राममंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं। इन पुजारियों को दो समूहों में बांटकर ड्यूटी दी गई है। सात पुजारी सुबह और सात पुजारी दोपहर से शाम तक पूजा-अर्चना करते हैं। राममंदिर के अलावा, ये पुजारी कुबेर टीला स्थित शिवालय और हनुमान मंदिर में भी पूजा करते हैं।

ड्रेस कोड लागू होने से पहले पुजारी अलग-अलग परिधान में आते थे। ट्रस्ट ने यह कदम पुजारियों की पहचान को आसान बनाने और मंदिर की व्यवस्था को एकरूपता देने के लिए उठाया है। पुजारियों के लिए पहले ही मल्टीमीडिया फोन के उपयोग पर रोक लगाई जा चुकी है। इस कदम से राममंदिर की गरिमा और अनुशासन बढ़ेगा। ट्रस्ट का यह निर्णय मंदिर की सेवा में लगे पुजारियों को एक नई पहचान देगा।

Also Read: UP News: पुलिस विभाग की परियोजनाओं में गुणवत्ता को लेकर CM योगी सख्त, दिए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.