Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी हुई सील, अब बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री
Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसके पहले 21 जनवरी यानी आज से कुछ धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।
अयोध्या अब रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आज से सीटिंग अरेंजमेंट भी शुरू हो गया है। इस दौरान खास तरीके का सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य VVIP लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आम हो खास किसी भी व्यक्ति को आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी।
बिना पास के नहीं मिलेगी अंदर प्रवेश की अनुमति
रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। शनिवार रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गईं। बिना पास के किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री सहित अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है। छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे।
रामनगरी में ऐसा रहेगा सीटिंग अरेंजमेंट
राम मंदिर परिसर में चबूतरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जगह बनाई गई है। मंदिर परिसर के परकोटे में VIP और VVIP मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उनके लिए सफेद सोफे और कुर्सी के इंतजाम किए हैं। वहीं, कुबेर टीला की तरफ टाटा और एलएनटी के कर्मचारी बैठेंगे। मंदिर के सामने लाल कुर्सी पर सामान्य मेहमानों के लिए जगह बनाई गई है। परिसर में बैठने के लिए 10000 लोगों के लिए जगह बनाई गई है।
ऐसे मिलेगी मंदिर परिसर में एंट्री
राम मंदिर में आम हो या खास किसी को भी आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए मेहमानों को न्योते के साथ एक लिंक भी साझा किया गया, जिस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद बार कोड आएगा और उसी के आधार पर समारोह में मेहमानों को एंट्री मिलेगी।