Ayodhya Pran Pratishtha: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह, प्रशासन मुस्तैद

Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी (22 January) को होने वाले रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) की तैयारी लगातार जारी है। इस समारोह को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। समारोह को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) ने निर्देश जारी किए हैं। 20 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

पूरी अयोध्या की अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं। अपने निर्देशों में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है की ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित लोगों की व्यवस्था करें। इसके लिए सड़क, रेल मार्ग पर आवश्यक इंतजाम किये जाएं। हर व्यक्ति की पहचान करने की व्यवस्था भी लागू की जाये। शहर के 10,715 स्थानों पर कैमरों की मदद ली जाएगी।

समारोह स्थल की पुख्ता सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किये गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम,UPSSF की तैनाती के निर्देश दिए गये हैं। 1500 पब्लिक सीसीटीवी को ITMS से जोड़कर निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 20 जनवरी तक 2 क्रूज बोट्स के संचालन की व्यवस्था की जाएगी। समारोह के बाद उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा होगी।

27 जनवरी से 15 फरवरी तक आरपीएफ तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में मादक पदार्थों के सेवन पर रोक की निगरानी होगी। शहर में मौजूद प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का वेरिफिकेशन कार्य जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.