Ayodhya: 25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन
Ayodhya News: 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए 15 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने बीते दिनों अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यात्रियों के आवागमन और प्रस्थान के लिए टर्मिनल की साफ सफाई का काम चल रहा है।
बड़े विमानों के लिए तैयार किया गया है रनवे
821 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में 2200 मी का रनवे बनकर तैयार हो चुका है। पहले चरण में इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान दिल्ली के लिए और उसके बाद अहमदाबाद के लिए शुरू होगी। इसके अलावा विमान के संचालन के शुरू होने के बाद इनमें विस्तार किया जाएगा।
श्रीराम एयरपोर्ट से श्रद्धालु दिल्ली अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई जैसे बड़े महानगरों के लिए उड़ान भर सकेंगे। इस सेवा के शुरू होने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक श्रद्धालुओं को अयोध्या आने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब अयोध्या एयरपोर्ट के शुरू होने से श्रद्धालु सीधे अयोध्या तक पहुंच सकेंगे।
Also Read : Lucknow: बलरामपुर अस्पताल ने डॉक्टर्स के लिए जारी किया ड्रेस कोड, प्रशासन ने दिए निर्देश