Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य उत्सव,  कुछ देर में CM योगी पहुंचेंगे अयोध्या

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ उत्सव का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है। रामनगरी को विशेष रूप से सजाया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या में लगभग पांच घंटे रहेंगे, इस दौरान वे रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे वे अंगद टीला पर श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित करेंगे।

राम मंदिर में इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उत्सव के लिए बाल रूप में विराजमान रामलला को विशेष रूप से तैयार किए गए पीतांबरी वस्त्र पहनाए जाएंगे। इन वस्त्रों की बुनाई व कढ़ाई दिल्ली में सोने-चांदी के तारों से की गई है, जिसमें चांदी की सुंदर छाप भी बनी हुई है।

तीन दिवसीय उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। हर दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादम का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रामलला के सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, जिससे दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है।

Also Read: UP Politics: CM योगी के मंत्री ने चंद्रशेखर आजाद की कौआ से की तुलना, क्या है पूरा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.