अयोध्या गैंगरेप केस: केशव मौर्य पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले – इनका भी कराया जाए नार्को टेस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या के भदरसा में एक 12 साल की लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। रेप की यह घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है। जहां बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक दुष्कर्म करते रहे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई। इस घटना को लेकर विधानसभा में मचकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिखे।

अयोध्या रेप केस में मुख्य आरोपी मो. मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार ने ‘बुलडोजर कार्रवाई’ की है। इसके बाद शनिवार को सपा और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बलात्कारियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने मांग की कि आरोपियों के साथ-साथ डिप्टी सीएम का भी नार्को टेस्ट कराया जाए।

30 जुलाई को आरोप हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले और सपा से जुड़े मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दो महीने पहले 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने और इस घिनौने कृत्य की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

यह भयावह घटना तब सामने आई जब मेडिकल जांच से पता चला कि पीड़िता गर्भवती थी। जिसपर सीएम योगी समेत बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोईद खान सपा के सदस्य हैं और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा हैं।

तो वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या के भदरसा मामले में डीएनए टेस्ट के बिना बीजेपी का आरोप पक्षपातपूर्ण माना जाएगा।

केशव मौर्य ने ट्वीट कर साधा निशाना

तो वहीं मौर्य ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी का सहज स्वभाव है। अगर बलात्कारी मुस्लिम है तो पूरा सैफई परिवार उसे बचाने में अपनी ताकत लगा देता है। सपा का सफाया हो जाएगा।

मौर्य के ट्वीट का जवाब देते हुए, सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा ‘मैं अयोध्या घटना की कड़ी निंदा करता हूं और पवन पांडे द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग का भी समर्थन करता हूं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी नार्को टेस्ट कराना चाहिए, ताकि ये साफ हो जाए कि संवेदनशील मुद्दों पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है।

पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

सीएम योगी ने पीड़ित को पहुंचाई आर्थिक मदद

भदरसा में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजी से कार्रवाई करा रहे हैं। शनिवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी मोइद खान के अवैध निर्माण बुलडोजर चला तो शाम होते ही मुख्यमंत्री योगी की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

Also Read: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, सात लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.