Ayodhya Gangrape Case: सपा नेता के घर चल सकता है बुलडोजर, धमकाने पर FIR दर्ज

Ayodhya Gangrape Case: यूपी के अयोध्या स्थित भदरसा में गैंगरेप कांड में योगी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। गैंगरेप के आरोप सपा नेता मोईद खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। आरोपी की जमीनों की पैमाइश कराई जा रही है।

इसके अलावा आरोपी के साथ सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, समाजवादी पार्टी के नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस पर आरोप है कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर इन लोगों ने पीड़ित परिवार को धमकाया और सुलह का दबाव बनाया।

बता दें कि पीड़ित नाबालिग लड़की की मां द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद पूरा कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ त्वरित कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 2 अगस्त को मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की भी जांच के आदेश दिए गए थे।

गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है। जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की।

आरोप है कि शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया। तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया। एनसीपीसीआर ने इस घटना पर पुलिस को नोटिस भी दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.