Ayodhya Deepotsav : सीएम योगी ने खींचा रामरथ, श्रीराम को लगाया तिलक

Ayodhya Deepotsav : अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है। अयोध्या धाम की सड़कों पर श्रीरामलला और उनके स्वरूपों की झांकियों ने आमजनमानस का मन मोह लिया। पुष्पक विमान से उतरकर भगवान श्रीराम ,लक्ष्मण व सीता जी राम दरबार तक आने के लिए रथ पर सवार हुए,तो इस रथ को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खींचा। उनके साथ मंत्री सूर्यप्रताप शाही व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एवं माता सीता जी के स्वरूपों का अयोध्या धाम आगमन पर स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने श्री राम परिवार के सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सीएम ने अयोध्या धाम में दीपोत्सव-2024 के आयोजन से पूर्व, अवधपुरी स्थित रामकथा पार्क में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसने सभी को अपने सीने से लगाया। यह धर्म किसी से नफरत नहीं करता है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले राम के नाम प्रश्न खड़ा करती थीं। अब पूरी दुनिया राम को मान रही है।

ये भी पढ़ें – दीपावली से पहले निराश्रित महिलाओं को CM योगी का तोहफा, पेंशन की तीसरी किस्त की जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.