Ayodhya News : मिल्कीपुर की जनसभा में बोले CM योगी, विश्व में अयोध्या को मिल रही नई पहचान
Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज यहां विकास का लगातार काम हो रहा है, जिससे विश्व में अयोध्या को नै पहचान मिल रही है। सीएम योगी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बांग्लादेश के हालात पर कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो सबके मुंह सिले हुए हैं कोई नहीं बोल रहा है लेकिन हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। एक मानव के नाते उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।
सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दल इसलिए बांग्लादेश के मुद्दे पर खामोश हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें इसका विरोध करने से कोई वोट नहीं मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीराम तो राजकुमार थे चाहते तो अयोध्या में राज करते पर पिता का वचन निभाने के लिए वो वनवास के लिए चले गए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे भी उनका उद्देश्य राक्षसों का खात्मा करना था।
सीएम योगी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना महामारी के सामने पूरी तरह पस्त थी, तब हमारे पूज्य धर्माचार्य, हमारे धार्मिक स्थल, हमारे इस प्रकार के संस्थान लोक-कल्याण के अभियान के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
सीएम योगी अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें –http://UP Politics: उपचुनाव की तैयारियों के बीच एक्शन में मायावती, बुलाई पार्टी की अहम बैठक