Ayodhya: राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात SSF जवान की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा में तैनात स्पेशन सिक्योरिटी फोर्स (SSF) की गोली लगने की वजह से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा थी। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। वह अंबेडकर नगर के थाना सम्मनपुर के कजपुरा गांव का रहने वाला था। शत्रुघ्न विश्वकर्मा को स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में 2019 में ही नौकरी मिली थी।

मृतक जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा

जवान को राम जन्‍मभूमि की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां शत्रुघ्न खून से लथपथ हाल में मिला। SSF जवान को सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने SSF जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना से राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया।

अयोध्या के आईजी और एसएसपी समेत पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी वहां बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले वह मोबाइल देख रहा था। पुलिस ने शत्रुघ्न के मोबाइल को भी जांच के लिए भेज दिया है।

उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: गाजियाबाद में AC का आउटडोर चुराया, पीछे से छत पर चढ़े चोर और पैनल ले गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.