अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 83 की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे देब मुखर्जी ने मुंबई में अंतिम सांस ली।
बॉलीवुड में देब मुखर्जी का योगदान
बता दे, देब मुखर्जी सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि वह नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख आयोजकों में से एक थे। यह मुंबई का प्रसिद्ध दुर्गा पूजा समारोह है, जिसमें हर साल काजोल, रानी मुखर्जी, रुपाली गांगुली और तनीषा मुखर्जी जैसी हस्तियां हिस्सा लेती हैं।
उन्होंने अपने करियर में देब मुखर्जी ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘कमीने’, ‘गुदगुदी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
गोवारिकर परिवार से भी था नाता
देब मुखर्जी का बॉलीवुड से गहरा नाता था। वह दिग्गज फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री में खासा सक्रिय रहा है और उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।
बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को याद करते हुए कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दे, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए फिल्मी जगत के कई बड़े सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
Also Read: पाकिस्तानी क्रिटिक पर बुरी तरह भड़के इब्राहिम अली खान, एक्टर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया