IPL 2025: अक्षर पर 12 और संजू पर 24 लाख का जुर्माना, जुर्म एक जैसा तो फाइन अलग-अलग क्यों?

Axar Patel Fined in IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, यह मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था.
दरअसल, 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था.
यानी कल अक्षर पटेल और 9 अप्रैल को संजू सैमसन ने एक ही जुर्म किया. दोनों को सजा भी मिली. लेकिन जुर्माने की रकम अलग-अलग थी. संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट के लिए अक्षर पटेल के मुकाबले दोगुनी रकम देनी पड़ी. अक्षर-सैमसन और उनकी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया गया था.
एक जैसा जुर्म तो फाइन अलग-अलग क्यों?
दरअसल, अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति बनाए रखने पर पहली बार अपराध के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत अक्षर की टीम का इस सत्र में पहला अपराध था. इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अगर वह दोबारा यही अपराध करते हैं, तो उनपर 24 लाख का जुर्माना लगेगा. जैसा की संजू सैमसन के साथ हुआ है.
किन-किन कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना?
आपको बता दें कि अक्षर पटेल और संजू सैमसन इस सत्र में स्लो ओवर गति के लिए दंडित होने वाले एकमात्र कप्तान नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार पर भी इसी तरह के अपराध के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है.
Also Read: तालिबान सरकार को ICC का मुंहतोड़ जवाब, महिला क्रिकेटरों के लिए बनाया स्पेशल टास्क फोर्स