लाखों लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं…अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी संग तस्वीर पर बोले अवधेश प्रसाद
Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या में नाबालिग संग गैगरेप का केस अब सियासी पारा हाई हो गया है। इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान के साथ फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की तस्वीर सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। तो वहीं अब आरोपी संग तस्वीर पर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान भी सामने आ गया है। जिसमें उन्होंने तस्वीर पर सफाई देते हुए बीजेपी को नसीहत भी दे दी है।
दरअसल अयोध्या में 12 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप मामले में सपा बुरी तरह से घिर गई है। आरोपी और सपा के नेता मोईद खान के साथ तस्वीर और संबंधों पर अब फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने आरोपी से कभी भी किसी तरह की मदद नहीं ली है। जहां तक आरोपी के साथ फोटो का सवाल है। तो लाखों लोग हमारे साथ फोटो खिंचाते हैं। सेल्फी लेते हैं। बीजेपी को इस तरह की राजनीति नहीं करना चाहिए।
दोषियों के खिलाफ को कड़ी कार्रवाई
सांसद ने कहा कि ये घटना शर्मनाक है। इस घटना में शामिल सभी लोगों की जांच होनी चाहिए। सच्चाई का पता लगाना चाहिए और जो भी दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्स कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार के साथ हमारी पार्टी पूरी तरह से उसके साथ खड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। मैं ऐसे लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। इस मामले में निर्दोषों को फंसाया न जाए और डीएनए टेस्ट कराया जाए।
सपा नेता ने कहा कि पीड़िता की आर्थिक रूप से मदद भी की जानी चाहिए। मैंने कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पास नहीं आने दिया। जिसका अपराध से थोड़ा सा भी संबंध हो। न तो मैंने उनसे कभी किसी तरह की मदद ली है।
Also Read: अयोध्या गैंगरेप केस: मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल