Awadh Ojha join AAP: अवध ओझा की राजनीतिक पारी का हुआ आगाज, केजरीवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Awadh Ojha join AAP: UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान मंच पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। जिन्हें अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

इस दौरान अवध ओझा ने कहा कि आज से मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रहा हूं। अवध को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा जी शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का प्रसिद्ध नाम है। इन्होंने करोड़ों छात्रों को सही मार्गदर्शन दिया। बच्चों को प्रेरणा दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो हम किसी नेता के पार्टी में शामिल होने पर कहते हैं कि पार्टी मजबूत होगी। लेकिन अवध ओझा जी के शामिल होने से शिक्षा का क्षेत्र मजबूत होगा। हम भी राजनीति में आने से पहले एनजीओ में काम करते थे। अवध ओझा जी जब राजनीति में आए हैं तो शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति होगी।

करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

Also Read: Lucknow Crime: प्राइवेट अस्पताल में नर्स से दरिंदगी, ओटी टेक्नीशियन गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.