ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगी यह 18 सदस्यीय टीम
Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जहाँ 18 सदस्यीय टीम में जहां मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिलने से उनका वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है।
इसके साथ ही इस टीम में डेविड वॉर्नर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, बता दें कि हाल ही में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था तब लाबुशेन उसका हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.37 की औसत से सिर्फ 847 रन बनाए हैं।
वहीं वनडे की 28 पारियों में लाबुशेन के नाम केवल 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है, जहाँ लाबुशेन ने अपना वनडे डेब्यू साल 2020 में किया था। दूसरी ओर ऐसे में वो अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाते तो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलते दिख सकते थे लेकिन टीम से ड्रॉप किए जाने के फैसले के बाद ऐसा हो नहीं सका।
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का चयन सिर्फ भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं किया, बल्कि उससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी किया है।
भारत दौरे और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, शॉन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नैथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा, ट्रेविस हेड।
Also Read: Australian Open के फाइनल में हारे प्रणय, चीनी खिलाड़ी ने दी मात