Australian Open 2024 : राफेल नडाल फिर चोटिल, टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस

Australian Open 2024 : टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल टेनिस कोर्ट पर वापसी करने के एक सप्ताह बाद फिर चोटिल हो गए हैं, जहां उन्होंने रविवार को मांसपेशियों में मामूली चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम बाहर ले लिया है।

रविवार को नडाल ने ट्विटर के जरिए ये ऐलान किया, जहां स्पेनिश दिग्गज ने कहा कि मेलबर्न में एमआरआई स्कैन में “माइक्रो” मसल टियर की पुष्टि हुई है और वह इलाज के लिए तुरंत स्पेन लौटेंगे।

बता दें नडाल ने थॉम्पसन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के आखिरी सेट के दौरान मांसपेशियों में समस्या के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया हालांकि ब्रेक से वापस लौटने के बाद भी उन्हें अपने बैकहैंड साइड में जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

वहीं इस नई चोट ने हिप सर्जरी के बाद कमबैक कर रहे 37 वर्षीय खिलाड़ी के लिए चिंताएं बढ़ा दीं हालांकि नडाल ने कहा है कि वह इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है लेकिन उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की संभावना बेहद कम है।

नडाल ने ट्वीट किया, ब्रिस्बेन में मेरे आखिरी मैच के दौरान मेरी मांसपेशियों में एक छोटी सी समस्या हो गई थी, जिससे जैसा कि आप जानते हैं, मैं चिंतित हो गया था। वहीं एक बार जब मैं मेलबर्न पहुंचा तो मुझे एमआरआई कराने का मौका मिला और पता चला कि मेरी एक मांसपेशी में माइक्रो टियर है।

Also Read : अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी भारत के खिलाफ सीरीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.