Australia Cricket Team ने छठी बार जीता विश्व कप का खिताब, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए वनडे विश्व कप का छठा खिताब जीता। फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जैसी मजबूत प्रतिद्वंदी को कंगारू टीम ने 6 विकेट से शिकस्त दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 241 रन के लक्ष्य को ट्रेविस हेड के शतक (137) की मदद से हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के इस सफल अभियान को आंकड़ों के जरिए समझिये
ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने लीग स्टेज में 7 मैच जीते और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को हार सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया कमाल के फॉर्म में आई और लगातार 7 मैच जीत लिए। कंगारू टीम के लीग स्टेज के बाद 14 अंक रहे और उनका नेट रन रेट +0.841 का रहा।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते प्रोटियाज टीम महज 212 रन पर ही सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत में हेड ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 48 गेंदों में 62 रन की पारी खेली।
मैक्सवेल विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेली। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बने।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार खिताब
यह ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड छठा विश्व कप का खिताब है। इससे पहले कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व विजेता रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर प्रारूप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है। उनके बाद भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार विश्व कप जीता है। कैरेबियाई टीम 1975 और 1979 में विश्व विजेता बनी थी, जबकि भारतीय टीम 1983 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है।