Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 185 रनों पर पारी खत्म, अब कैप्टन बुमराह से उम्मीद
India vs Australia 5th Test SCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में आज यानी 3 जनवरी से शुरू हो गया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है.
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस तरह वो सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है.
भारत की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे.
फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.
लंच के बाद विराट कोहली भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.
इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए.
जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 134 था. निचले क्रम पर आए वॉशिंंगटन सुंदर (14), प्रसिद्ध कृष्णा (03) सस्ते में आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए.
Also Read: मनु भाकर और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड