Australia : महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट, नाइट आउट पर हुई घटना
Australia News : ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद ब्रिटनी लाउगा के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ, जहां घटना पिछले हफ्ते उस समय हुई, जब वह नाइट आउट पर थीं। यह जानकारी खुद सांसद ने दी। वहीं उन्होंने बताया वो क्वींसलैंड शहर में घूमने गई थी, तभी किसी ने उनको नशीला पदार्थ दिया।
ब्रिटनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 28 अप्रैल को उन्हें अस्पताल टेस्ट के लिए ले जाया गया। सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ये घटना किसी के भी साथ हो सकती है। दूसरी ओर अस्पताल की रिपोर्ट में उनके शरीर में नशीला पदार्थ मिला है लेकिन सांसद की माने तो वो उन्होंने ये पदार्थ कभी नहीं लिया।
उनके मुताबिक इसके पहले भी कई महिलाओं ने उनसे ठीक इसी प्रकार की बात कही थी। ब्रिटनी ने कहा कि इस सोसाइटी में महिलाओं को अपनी मर्जी से रहने का हक है वो भी बिना किसी नशीले पदार्थ के। पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि अब तक उस इलाके से इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज की।
ब्रिटनी पहली बार 2015 में केपेल की सीट के लिए चुनी गई थी। क्वींसलैंड के पार्टी के लीडर स्टीवन माइल्स ने कहा कि सरकार ब्रिटनी का समर्थन कर रही है, साथ ही सरकार पूरी तरह से सांसद की मदद भी करेंगी।
Also Read : America: White House की सुरक्षा में चूक, गेट से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर मौत