कमाल, लाजवाब बोपन्ना हैं कितने मालामाल, जानकर चौंक जाएंगे आप…

कमाल, लाजवाब बोपन्ना हैं कितने मालामाल...

पुरानी कहावत है कि जोश और जूनून के आगे उम्र भी घुटने टेक देती है. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स में. जहाँ रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स का खिताब जीता लिया है. 43 साल की उम्र में बोपन्ना का पहला यह ग्रैंडस्लैम खिताब है. इस कारनामे के बाद ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले बोपन्ना सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बने हैं.

बता दें रोहन और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-6 7-5 से हराया.

रोहन बोपन्ना ने अपने करियर में अपार सफलता तो हासिल की है. लेकिन साथ ही उनकी नेट वर्थ भी कमाल की है. वह करोड़ों के मालिक हैं. तो आइये उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं.

रोहन बोपन्ना की नेट वर्थ…

टेनिस कोर्ट पर अपनी प्रभावशाली उपलब्धियों के अलावा रोहन बोपन्ना की नेट वर्थ भी कमाल की है. साल 2023 तक उनकी नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर है, जोकि 41.56 करोड़ के आसपास है.

एसिक्स (Asics) रोहन बोपन्ना का स्पॉनसर है. द इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन उनका प्रिंसिपल स्पॉनसर है. वह गुडडॉट के भी एम्बेसडर हैं. गुडडॉट एक वेगन फूड और प्लांट बेस्ड मीट कंपनी है.

बता दें रोहन बोपन्ना का सबसे बड़ा सोर्स ऑफ इनकम टेनिस प्राइज मनी और एंडोर्समेंट डील्स हैं.

बिज़नेस वर्ल्ड में रखा कदम…

बोपन्ना ने 2013 में एक कॉफी कंपनी शुरू कर बिजनेस वर्ल्ड में भी कदम रखा है. उन्होंने अपने नेटिव शहर कूर्ग की प्रसिद्ध कॉफी को पूरे भारत के लोगों के साथ साझा करने के लिए ‘द फ्लाइंग स्क्वीरल’ की स्थापना की. उन्होंने 2016 में अपनी होम सिटी में रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी की भी स्थापना की.

बता दें कि दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल मिक्स्ड डबल में 2017 में फ्रेंच ओपन में जीता था. बोपन्ना ने अपने करियर में अब तक 24 डबल्स खिताब जीते हैं, जिनमें पांच मास्टर्स-1000 खिताब शामिल हैं. उनका पांचवां मास्टर्स-1000 खिताब साल 2023 इंडियन वेल्स में आया, जिससे वे इस स्तर पर खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए.

मतलब कमाल, बेमिसाल और मालामाल हैं बोपन्ना…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.