Australia Clean Sweep Against New Zealand: घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल, किया सीरीज पर कब्ज़ा
Australia Clean Sweep Against New Zealand: ICC वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. एक के बाद एक लगातार सीरीज अपने नाम कर रही है. कुछ ऐसा धमाकेदार परफॉरमेंस अब कंगारुओं ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध किया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने लगातर तीसरा टी20 जीत मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. ऑकलैंड में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को डकवर्थ लुईस के तहत 27 रन से शिकस्त दी है. ऑकलैंड में बारिश ने कुछ देर फैंस का मज़ा किरकिरा किया, लेकिन उन्हें कम्प्लीट मैच देखने को मिला. हालांकि, बारिश के चलते दोनों ही टीमें पूरे ओवर नहीं खेल सकीं.
टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने चुनी बल्लेबाजी
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कंगारू टीम को दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका स्टीव स्मिथ (04) के रूप में लगा. फिर ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने खेल आगे बढ़ाया. फिर शॉर्ट के बाद मैक्सवेल क्रीज़ पर आए. इसके बाद ट्रेविस 10वें ओवर में पवेलियन लौटे और फिर अगले ओवर में बारिश ने दखल दे दी. और फिर ऑस्ट्रेलिया दोबारा बैटिंग पर नहीं आ सकी. हालांकि, 11वें ओवर से पहले भी बारिश ने दिक्कतें पैदा की थीं.
बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया 10.4 ओवर ही खेल सकी और इस दौरान उन्होंने 118/4 बोर्ड पर लगा लिए थे. फिर बारिश के बाद बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड को 10 ओवर में 126 रनों का टागरेट दिया गया, जिसका पीछा करते हुए वो 98/3 रन ही बना सके.
अच्छी शुरुआत की मोहताज रही न्यूज़ीलैंड
बता दें कि 10 ओवर में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विल यंग के रूप में लगा, जो 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर तीसरे ओवर में टिम सेफर्ट (02) आउट हुए. इस तरह कीवी टीम ने 29 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए. फिर कुछ देर टीम संभली और छठे ओवर में फिन एलन को एडम जम्पा ने आउट कर दिया. एलन ने 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए.
इसके बाद बैटिंग के लिए क्रीज़ पर मौजूद रहे ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैंपमैन ने चौथे विकेट के लिए 47* (29 गेंद) रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों ही बैटर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके.