तस्मान सागर में चीनी नौसेना की गतिविधियों से सतर्क हुआ ऑस्ट्रेलिया, विमानन कंपनियों को अलर्ट जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया ने तस्मान सागर में चीनी युद्धपोतों की गतिविधियों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
चीनी युद्धपोत कर रहे पूर्वी तट पर युद्धाभ्यास
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच उड़ान संचालित करने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को ‘एयरसर्विसेज ऑस्ट्रेलिया’ ने संभावित खतरे को लेकर अलर्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के तीन युद्धपोत ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं, जिसके कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग बदले गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और इसे लेकर चीन से भी चर्चा कर रही है।
ऑस्ट्रेलियाई सेना रख रही नजर
ऑस्ट्रेलियाई सैन्य जहाज और विमान बीते कुछ दिनों से चीनी युद्धपोतों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। ये युद्धपोत ऑस्ट्रेलियाई जल क्षेत्र से गुजरते हुए अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। पेनी वोंग ने कहा कि उनकी सरकार चीन के साथ पारदर्शिता और अधिसूचना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रही है, खासकर तब जब इस तरह के युद्धाभ्यास में गोलीबारी का अभ्यास भी शामिल हो।
चीनी युद्धपोतों की मौजूदगी ‘असामान्य’
‘ऑस्ट्रेलिया एवं अंतरराष्ट्रीय पायलट संगठन’ के उपाध्यक्ष कैप्टन स्टीव कॉर्नेल ने कहा कि तस्मान सागर में चीनी युद्धपोतों की मौजूदगी आमतौर पर नहीं देखी जाती। उन्होंने बताया कि पायलटों को इस तरह के सैन्य अभ्यासों, रॉकेट प्रक्षेपण, अंतरिक्ष मलबे या ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाओं के कारण उड़ानों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल के वर्षों में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को लेकर चिंता जताई है। तस्मान सागर में इस प्रकार की सैन्य मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। सरकार ने इस स्थिति पर कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं और आगे भी इस मुद्दे पर नजर बनाए रखेगी।
Also Read: Trump’s Claim: ट्रंप का बड़ा दावा- ‘बाइडेन सरकार ने भारतीय चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की’…