AUS vs PAK: पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 313 रन, स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0
AUS vs PAK Test 2024: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार (तीन जनवरी) से सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर छह रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उस्मान ख्वाजा ने खाता नहीं खोला है। अब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 307 रन पीछे है।
पैट कमिंस ने लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट
इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 88 रन बनाए। वहीं, 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले आमिर जमाल ने 97 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की टीम एक समय 96 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और यहां से रिजवान-जमाल ने बेहतरीन पारियां खेलीं। जमाल ने 10वें विकेट के लिए मीर हमजा के साथ 86 रन की साझेदारी की, जिसमें हमजा ने सिर्फ सात रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।