AUS vs IND 1st Test: कंगारुओं का टूटा घमंड, सिराज और बुमराह ने समझाया पर्थ का ‘अर्थ’
Australia vs India, 1st Test, Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करना असंभव सा था.
जिसके जवाब में कंगारू टीम 238 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज में ट्रेविस हेड ने 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसकरी पारी 238 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर चार मैच खेले थे, जिसमें उसे जीत मिली थी. 19 जनवरी 2021 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. तब ऑस्ट्रेलिया 31 साल बाद उस मैदान पर टेस्ट मैच हारा था. अब भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी कंगारुओं का घमंड चकनाचूर किया है.
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा.
Also Read: IPL 2025 Mega Auction: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर सबकी नजर, खतरे में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड