Aurangzeb Controversy: ‘वो इतना खराब…’, औरंगजेब विवाद में कूदे शायर मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज

Sandesh Wahak Digital Desk: औरंगजेब पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, अब मशहूर शायर मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज राणा ने सोशल मीडिया पर मुगल शासक औरंगजेब की सादगी की प्रशंसा की है.
उनका बयान ऐसे समय आया है कि जब सपा विधायक अबू आजमी की औरंगजेब पर टिप्पणी से हंगामा मचा हुआ है. तबरेज राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि औरंगजेब बहुत सादगी से जीवन जीता था.
तबरेज ने अपने पिता की शायरी को शेयर करते हुए कहा कि औरंगजेब इतना खराब नहीं था, जितना दिखाया गया है. तबरेज राणा ने औरंगजेब के बारे में एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए एक बयान के बाद सियासत गरम है. आजमी ने औरंगजेब का बचाव करते हुए बयान दिया था कि मैं 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानता. इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है.
उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया. एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र विधानसभा से आजमी को निलंबित कर दिया गया. उनपर कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई. हालांकि, कुछ नेता उनके समर्थन में भी उतर आए.
जबकि अखिलेश यादव ने खुलकर अबू आजमी का बचाव किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.’
अपने बयान से पीछे हटे अबू आजमी
इस बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने अबू आजमी से मुलाकात की है. धर्मेंद्र सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं. कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र ने आजमी को समर्थन का भरोसा दिया है.
फिलहाल, अबू आजमी अपने बयान से पीछे हट गए हैं. और उन्होंने माफी भी मांग ली है, लेकिन उनपर सियासी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमी पर तीखा हमला बोला था.
Also Read: Prayagraj News: बेकाबू डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो की मौत