Auraiya Crime: ससुराल न जाना बहन को पड़ा भारी, गला दबाकर भाई ने उतारा मौत के घाट

Auraiya Crime: राज्य की योगी सरकार भले ही महिला सुरक्षा की लाख दावे करती हो. लेकिन धरातल पर इसका ख़ास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी विवाहिता बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. बता दें कि आरोपी भाई ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही. वहीं, पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

आरोपी भाई ने अपना जुर्म कुबूल किया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी भाई अपनी सगी बहन से उसकी ससुराल न जाने से नाराज चल रहा था. वह करीब 6 महीने से अपनी ससुराल में नहीं रह रही थी.

भाई ने दी पुलिस को झूठी सूचना

घटना औरैया जिले की बिधुना कोतवाली इलाके के गांव बड़े पुरवा की है. पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले गौरव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन पारुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लिया. मृतका पारुल के गले में संदिग्ध चोट के निशान होने पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब जांच कर मृतका के भाई से सख्ती से पुछताछ की तो मामला सामने आया.

भाई ने की गला दबाकर बहन की हत्या

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि पारुल की हत्या उसके सगे भाई गौरव ने गला दबाकर की थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पारुल की शादी साल 2019 में सुनील कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद बहन ने एक लड़के को जन्म दिया था. शादी के बाद दोनों में विवाद रहने लगा था. जिसके चलते बीते साल 20 अक्टूबर को पारुल अपनी ससुराल से मायके आकर रहने लगी थी.

भाई के समझाने पर भी नहीं मान रही थी बहन
मृतका के पति सुनील ने बताया कि मैंने पारुल को घर भेजने के लिए कई बार अपने साले गौरव से कहा था. गौरव ने कई बार बहन को समझाया. लेकिन वह नहीं मानी. वह अपने मन की करती रही. वह मनमर्जी से आती और जाती रही.

Also Read: Mathura Crime : गूगल पर तलाशा सुनसान इलाका, फिर प्रेमी को कार सहित जिंदा जला दिया

वहीं, गौरव ने अपनी बहन को ससुराल जाने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह जाने के लिए राजी नहीं हुई. इस बात को लेकर दोनों भाई-बहन में विवाद हो गया. गुस्से में आकर गौरव ने अपनी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.