Fatehpur Crime: युवती को निर्वस्त्र कर गैंगरेप का प्रयास, विरोध करने पर पीटकर किया घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के फतेहपुर से छेड़खानी और पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शहर के पास ही राहगीर युवती को कुछ युवक दुकान में घसीटकर ले गए और निर्वस्त्र कर गैंगरेप का प्रयास किया. युवती के विरोध करने पर औजारों से पीटकर उसे घायल कर दिया. इस घटना के दौरान आसपास के लोग खड़े तमाशा देखते रहे. वहीं, पुलिस ने दुकानदार भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार बताए गए हैं.
दरअसल, गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती बीते 21 सितंबर को शहर में अपनी बहन के घर आई थी. शनिवार की दोपहर करीब 01:00 बजे वह स्कूटी से गांव लौट रही थी. शहर सीमा से कुछ दूर गंभरी गांव में पड़ोसी शाखा गांव का राहुल सोनी की सराफा की दुकान है. स्कूटी सवार युवती उसकी दुकान से सामने से गुजर रही थी.
आरोप है कि राहुल सोनी और उसका भाई रोहित, पवन और साथी अंकित सोनी ने उसकी स्कूटी रुकवाई. उसके बाद सरेराह मारपीट कर उसे खींचकर दुकान के अंदर ले गए और उसे निर्वस्त्र कर दिया. उसके साथ गैंगरेप का प्रयास करने लगे. पीड़िता के विरोध पर आरोपियों ने आभूषण बनाने वाले औजारों से उसे पीटा. उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं.
इतना ही नहीं, खौफ फैलाने के लिए निर्वस्त्र हालत में दुकान के बाहर फेंक दिया. पीड़िता ने किसी तरह आड़ में छिप छिपाकर कपड़े पहने. आरोप है कि उसे जान से मारने का प्रयास भी किया. इसी दौरान बहन का फोन युवती के पास पहुंचा. आपबीती बताने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी. आरोपी दुकान में ताला डालकर भाग निकले.
इस मामले में फतेहपुर एएसपी विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती का एक्सरे कराया गया है. मेडिकल परीक्षण और सीटी स्कैन सोमवार को कराया जाएगा. मेडिकल जांच रिपोर्ट और बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. सरेराह बाजार में निर्वस्त्र करने की जांच हो रही है. प्राथमिक जांच में पहले से आरोपी दुकानदार और युवती में संबंध में होने का भी पता लगा है.
Also Read: यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, दिव्यांग को बेरहमी से पीटा, सामने आया वीडियो