चुनौती: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा खनन माफियाओं का दुस्साहस

मुरादाबाद में पुलिस के सामने एसडीएम व तहसीलदार समेत राजस्व टीम को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में अवैध खनन कराने में जुटे माफियाओं के खिलाफ भले सीएम योगी ने सख्त तेवर अपनाये हैं। इसके बावजूद जिलों में खनन माफियाओं को प्रशासनिक अफसरों और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने से लेकर रौंदने तक से तनिक भी परहेज नहीं है।

ताजा घटना मुरादाबाद की है। जहां बालू माफिया ने एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व टीम पर पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर चढ़ाने का हैरतअंगेज प्रयास कर डाला। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी किनारे अवैध खनन कर रहे माफिया के ट्रैक्टर गन्ने की फसल और पेड़ों में फंसने के कारण अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचा पाए। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा छोडक़र गए भाग गए। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर सात-आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 22 सितंबर की रात की है। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के आंकड़ों के बावजूद ऐसी दुस्साहस भरी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

इसी माह की शुरुआत में कन्नौज में राजस्व टीम को घंटों बंधक बनाकर जमकर पीटा गया था।  छह सितंबर को आगरा में खनन माफिया ने सिपाही को गोली मार दी। आधा घंटे बाद घायल सिपाही को अस्पताल लेकर जा रहे इंस्पेक्टर की गाड़ी में खनन माफिया ने फिर टक्कर मार दी। फर्रुखाबाद में खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही रोहित कुमार पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी।

प्रशासनिक तंत्र को चुनौती देतीं हालिया घटनाएं

फर्रुखाबाद : जून में अवैध खनन से रोकने पर ट्रैक्टर सीधे सिपाही के ऊपर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई।

मैनपुरी : मई माह में खनन माफिया ने एसडीएम किशनी को जेसीबी से कुचलने व जिंदा न जाने देने की धमकी दी।

हाथरस : मई में सिकंदराराऊ के गांव नगला मनी में पुलिस टीम पर हमला व फायरिंग, ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाई।

सहारनपुर : अगस्त में परिवहन अफसर संग मारपीट, चेकिंग का विरोध, अधिकारी पर हर महीने 50 हजार घूस का आरोप

आगरा : चंद दिनों पहले खेरागढ़ में बालू से भरे ट्रैक्टर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही को गोली मारी।

कन्नौज : इसी माह जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार, लेखपालों को बंधक बनाकर मारपीट, जान से मारने की धमकी।

Also Read: UP News : ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सपा विधायक की 8.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Get real time updates directly on you device, subscribe now.