मणिपुर सीएम के घर पर हमले की कोशिश, स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी
Manipur Violence : मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन चार दिन से जारी है, वहीं गुरुवार को गुस्साई भीड़ इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी घर पर हमला करने पहुंची। पुलिस ने उनको घर से करीब 500 मीटर पहले ही रोक लिया, जिसके बाद आंसू गैस के गोले दाग कर उन्हें खदेड़ दिया।
वहीं फिलहाल सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके पहले बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने थोबुल जिले में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। इंफाल में BJP स्टेट प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर भी हमला किया गया। इसके साथ ही इंफाल वेस्ट में डिप्टी कलेक्टर के घर में भी आगजनी की कोशिश की गई। दूसरी ओर इंफाल वेस्ट जिले के टेरा में गुरुवार को हजारों लोगों ने मृतक स्टूडेंट्स के घर के पास प्रदर्शन किया।
जहाँ उनकी मांग है कि छात्रों के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही 27 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में मैतेई बहुल 19 थानों को AFSPA कानून से दूर रखा गया है। यह 1 अक्टूबर से कुकी-नगा इलाकों में लागू होगा। जिन 19 थाना क्षेत्रों को AFSPA से अलग रखा गया है, उनमें इंफाल, लेंफेल, सिटी, सिंग्जमेई, सेकमई, लामसांग, पत्सोई, वांगोई, पोरोमपट, हेंगेंग, लामलाई, इरिलबुंग, लेमखोंग, थोबुल, बिष्णुपुर, नांबोल, मोइरोंग, काकचिंग और जिरिबम शामिल हैं।
Also Read: ‘नीतीश कुमार बीजेपी की ओर थूकने भी नहीं जाएंगे’ NDA से नजदीकी के बीच बोले ललन सिंह