Attacks On Hindu Community: बांग्लादेश में इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास और समर्थकों पर फिर से दर्ज हुआ केस, हिंदू समुदाय पर बढ़ रहे हमले

Attacks On Hindu Community: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चटगांव का है, जहां हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास और उनके समर्थकों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला चटगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी की अदालत में दर्ज कराया गया। शिकायत में चिन्मय कृष्ण दास को मुख्य आरोपी बनाया गया है, साथ ही 164 पहचाने गए और 400 से 500 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

व्यापारी और हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ता इनामुल हक ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर को जमीन रजिस्ट्री का काम पूरा करके घर लौटते समय दास के समर्थकों ने उन पर हमला किया। हमले में हक को सिर और दाहिने हाथ पर चोटें आईं। यह विवाद तब और बढ़ गया जब अदालत परिसर में पुलिस और दास के समर्थकों के बीच झड़प हुई।

मंदिर में आगजनी की घटना

इस घटना से पहले, ढाका में इस्कॉन केंद्र के मंदिर में आगजनी की खबर सामने आई थी। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास के अनुसार, उपद्रवियों ने नमहट्टा मंदिर की मूर्तियों में आग लगा दी। उनका कहना है कि वैष्णव समुदाय पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने और हिंसा को रोकने की अपील की है।

हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर सवाल

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और धार्मिक स्थलों पर हमलों के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुद्दे पर दुनिया भर के संगठनों और नेताओं ने आवाज उठाई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन अब तक इस पर काबू पाने में असफल साबित हो रहा है।

Also Read: Donald Trump Made A Big Announcement: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा- ‘तत्काल युद्ध विराम और शांति वार्ता जरूरी’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.