रूस के राष्ट्रपति भवन पर हमला, हमले में बाल-बाल बचे व्लादिमीर पुतिन
Sandesh Wahak Digital Desk: रूस के राष्ट्रपति भवन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हमले में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
रूस ने आरोप लगाया है कि उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है। तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन ने पुतिन पर हमले की खबर का खंडन किया। यूक्रेन के एक प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने पुतिन पर हमले ‘हमें इस हमले की कोई जानकारी नहीं है’। उन्होंने कहा कि ‘हम सिर्फ अपने देश की सुरक्षा कर रहे। किस पर हमले का कोई सवाल ही नहीं’।
प्रेसिडेंट प्रेस वार्ता में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए। इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हमले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर दी गई हैं।
क्रेमलिन ने कथित हमले के प्रयास को “आतंकवादी कृत्य” करार दिया और कहा कि रूसी सेना और सुरक्षाबलों ने हमले से पहले ही दोनों ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे। रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय को क्रेमलिन कहते हैं। क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव किए बगैर काम कर रहे हैं।
यूक्रेन की तरफ से इन आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। क्रेमलिन ने कथित घटना से संबंधित कोई सबूत पेश नहीं किया, और उसके बयान में अधिक विवरण शामिल नहीं था। ‘तास’ ने बयान के हवाले से कहा कि क्रेमलिन घटना को नौ मई को रूस द्वारा मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ से पहले पुतिन की हत्या के प्रयास के तौर पर देखता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने कहा कि सैन्य परेड उस दिन अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी।
Also Read :- Delhi-NCR में गैंगस्टर कपिल सांगवान के खिलाफ छापेमारी, छह गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद