बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध: डॉ. अली ज़फर
Sandesh Wahak Digital Desk: मऊ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोरक्ष प्रांत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा की है। मंच के सह संयोजक डॉ. अली ज़फर ने एक आपातकालीन बैठक में कहा कि यह हमले न केवल धार्मिक मुद्दा हैं, बल्कि मानवता और मानवाधिकारों पर हमला हैं। उन्होंने इस हिंसा को “मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया अपराध” करार दिया।
डॉ. ज़फर ने कहा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर गहरा आघात है। भारत सरकार को इन अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सक्रिय भूमिका निभाएं और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए मानवीय सहायता प्रदान करने की दिशा में कदम उठाएं। बैठक में यह भी बताया गया कि हाल ही में बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और तख्तापलट के बाद से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों में तेजी आई है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्पष्ट किया कि अब किसी अन्याय के खिलाफ चुप्पी नहीं साधी जाएगी।
मंच ने भारत में सांप्रदायिक घटनाओं का भी जिक्र किया और सम्भल और अजमेर में हुई हिंसा के लिए राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया। मंच ने शांति, सद्भाव और संविधान पर भरोसा बनाए रखने की अपील की। sइस मौके पर मंच के अन्य सदस्य, जैसे अफज़ल अंसारी, कय्यूम अंसारी, रोहित, वैभव, शिबू, और जावेद सलमान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Also Read: UP Politics: मायावती का सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोलीं- सिर्फ वोट के लिए संभल-संभल…