एटीएस ने नवाब आरजू को किया गिरफ्तार, स्टाम्प और टिकट तस्करी गैंग का है मास्टरमाइंड

UP News : एटीएस ने शातिर अपराधी और कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट तस्करी गैंग के मास्टरमाइंड नवाब आरजू उर्फ लालू को पकड़ा है। उसका एक सहयोगी भी एटीएस की गिरफ्त में आया है।

ATS द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू शातिर अपराधी है जो थाना कैंट जनपद गोरखपुर से वांछित चल रहा था। गोरखपुर पुलिस ने नवाब पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पकड़े गए अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू व राजू कुमार यादव जिला बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से एटीएस ने कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर जिसका मूल्य 694000 रुपये व कूटरचित भारतीय स्टांप टिकट जिसका मूल्य 72000 रुपये है भी बरामद किये हैं। इन दोनों अभियुक्त को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इसी गिरोह के सक्रिय अभियुक्त कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता, को कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट की तस्करी में गोरखपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पकड़े गए अभ्युक्तो से पूछताछ में कई अहम जानकारियां एटीएस को मिली हैं। इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य एटीएस कर रडार पर है गिरफ्तार अभ्युक्तो के विरुद्ध कार्रवाई थाना कैंट जनपद गोरखपुर द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें – रायबरेली में पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.