मेरठ में ATS और दिल्ली पुलिस की रेड, एक युवक को उठाया, आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मेरठ के सरूरपुर इलाके के कस्बा खिवाई में शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे दिल्ली पुलिस और एटीएस टीम ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस के अनुसार खिवाई के कुछ युवक सोशल साईट के माध्यम से पाकिस्तान बात करने का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन के सक्रिय होने की आशंका पर कस्बा खिवाई में देर रात एटीएस और दिल्ली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रात करीब 3 बजे टीम की छापेमारी लगभग पांच घंटे तक चली।
इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई। अन्य दो युवकों से घंटों पूछताछ की बाद में उन्हें छोड़ गई। इस दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस को मामले से दूर रखा। युवक के पाकिस्तान में बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है।
Also Read: जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम