India vs Australia 5th Test: पहले दिन की आखिरी गेंद पर गर्माया माहौल, कप्तान बुमराह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jasprit Bumrah Last Ball Wicket Drama: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज यानी 3 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले का पहला दिन काफी नाटकीय रहा. और पहले दिन की आखिरी गेंद पर माहौल गर्मा गया.

Border Gavaskar Trophy

दरअसल, आखिरी गेंद से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस के बीच बहस देखने को मिली. इस बहस के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. तो आइए जानते हैं कि दिन की आखिरी गेंद का पूरा माजरा क्या है.

दरअसल, दिन की आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इस विकेट के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, वो वाकई देखने वाला था. ख्वाजा के विकेट बाद जो सेलिब्रेशन हुआ, उसके पीछे बहुत बड़ी वजह थी.

India vs Australia 5th Test

हुआ कुछ यूं, टीम इंडिया मुकाबले का पहला दिन खत्म होने से पहले कुछ देर पहले ही ऑलआउट हुई. फिर पहले पारी में बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टस ने संभाली. पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सैम कोंस्टस और जसप्रीत बुमराह के बीच कुछ बहस हुई.

बुमराह और कोंस्टस के बीच बहस तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हुई. उस वक्त कोंस्टस नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद थे. इसके बाद बुमराह ने ओवर की पांचवीं गेंद ख्वाजा को फेंकी, जिस पर कोई रन नहीं आया. फिर ओवर और दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को स्लिप के जरिए आउट कर पवेलियन भेज दिया.

India vs Australia 5th Test

इस विकेट के बाद बुमराह सहित टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए कोंस्टस की तरफ आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले दिन का हाल

आपको बता दें कि पहले दिन इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 9/1 रन बोर्ड पर लगा लिए. अब ऑस्ट्रेलिया टीम 176 रनों से पीछे है.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 185 रनों पर पारी खत्म, अब कैप्टन बुमराह से उम्मीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.