अतीक के वकील ने खोले माफिया शाइस्ता के राज, लाखों की वसूली को ऐसे दिया जाता था अंजाम
Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं ताजा खुलासा माफिया शाइस्ता से जुड़ा हुआ है, जहाँ अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ में अतीक के बड़े नेटवर्क को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं।
जानकारी के अनुसार वकील सौलत ने बताया कि साबरमती जेल से अतीक गुजरात, मुंबई और दिल्ली के व्यापारियों को कॉल करके धमकाता था, वहीं इस दौरान शाइस्ता वसूली के धंधे को संभालती थी। जहाँ 10 लाख से ज्यादा की रकम लेने के लिए शाइस्ता मुझे भेजती थी, इसके साथ ही छोटी रकम अतीक का नौकर वसूलता था।
इसके साथ ही वह अतीक अहमद से मनमानी फीस लेकर वह हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के बड़े वकीलों को पहुंचाता था, पूछताछ के जरिए अतीक की काली कमाई से जुड़े कई राज खुले हैं।
दूसरी ओर वकील की निशानदेही पर मुकदमों से जुड़ी कई फाइलें भी मिली हैं, जिसको जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है। वहीं इस पूछताछ के बाद सौलत को नैनी जेल वापस भेज दिया गया। वहीं रिमांड से जुड़े फैक्ट पर प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने कुछ भी कहने से इनकार किया।
Also Read: गाजीपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, माफिया मुख्तार की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क